अब ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की फॉर्मूला 1 (Formula 1) रेसिंग के दौरान की तस्वीरें चर्चा में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस पैंटसूट में फॉर्मूला 1 रेसिंग देखने पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और अब उनका ये लुक चर्चा में छा गया है. दरअसल, फॉर्मूला वन देखने पहुंचीं ईशा गुप्ता ने सिर्फ कोट ही पहन रखा था. जिसके चलते अब वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
#Eshagupta #Troll E#Eshaboldlook